साउथ सिनेमा के एक पॉपुलर अभिनेता (South Actor) ने अपना नाम बदलने की घोषणा कर दी है। बीते साल अफवाहों के बाद उन्होंने अपनी पत्नी आरती से अलग होने की जानकारी दी थी। इसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने नया नाम और उसे बदलने की वजह का भी खुलासा कर दिया है। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के कुछ पॉपुलर स्टार्स का जिक्र बॉलीवुड में भी खूब चलता है। जयम रवि का नाम भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल है। दो दशक से ज्यादा समय से अभिनेता लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना नाम बदलने की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा किस वजह से किया है और अब उन्हें किस नाम से जाना जाएगा। जयम रवि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने नए नाम की अनाउंसमेंट की है। नाम बदलने के बाद अब उन्हें रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए लिखा, 'सिनेमा मेरा सबसे बड़ा जुनून है और इसी ने मुझे पहचान दिलाई है। जब मैं अपनी फिल्मी यात्रा के बारे में विचार करता हूं, तो पता चलता है कि लोगों का प्यार और समर्थन मुझे सिनेमा ने दिया है। अब मैं उस उद्योग को अपना समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं, जिसने मुझे जीवन में प्यार और एक नया उद्देश्य दिया है।' एक्टर ने नाम बदलने के बारे में क्या लिखा? अभिनेता ने बयान में बताया कि अब वह खुद को रवि या रवि मोहन के नाम से संबोधित किया जाना पसंद करेंगे। अपने नए नाम के बारे में उनका कहना है कि 'यह एक ऐसा नाम है, जो मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक आकांक्षाओं के साथ गहराई से जुड़ता है।'
राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी गेम चेंजर फिल्म में देखने को मिली। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। एस शंकर की निर्देशित गेम चेंजर से बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस बीच फिल्म की चौथे दिन (Game Changer Day 4 Collection) की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी के नाम में ही गेम है, तो अंदाजा लगाया गया कि यह बॉक्स ऑफिस पर अपकमिंग फिल्मों को कड़ी टक्कर देगी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा। सिनेमाघरों में दर्शक मूवी को देखने भी गए, लेकिन पुष्पा 2 की तरह कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाई। अब फिल्म की चौथे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कितने कदम दूर है।
किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) इन दिनों अपनी फिल्म मैक्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली। इस बीच कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है जिससे फैंस हैरान हो गए हैं। एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 25 दिसंबर 2024 को उनकी फिल्म मैक्स रिलीज हुई थी। इसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। प्रशंसकों और आलोचकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस बीच उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिससे उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं। अभिनेता ने राघवेंद्र चित्रवाणी के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए संकेत दिया कि वह जल्द ही एक्टिंग से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बात को साफ तौर पर समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनके कहने का अर्थ यह नहीं कि वह एक्टिंग से थक चुके हैं। हीरो की भी होती है शेल्फ लाइफ पॉपुलर एक्टर ने अपनी बात समझाते हुए इंटरव्यू में कहा, 'हर किसी की एक शेल्फ लाइफ होती है, ज्यादातर सभी एक्टर आखिर में जाकर थोड़े बोर जरूर हो जाते हैं। बतौर एक्टर मैने कभी भी अपनी फिल्म के सेट पर किसी दूसरे कलाकार को इंतजार नहीं करवाया।