Karun Nair मौजूदा समय में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर विदर्भ की टीम की तरफ से खेलते हुए अब तक 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। ऐसे में आज उनके लाइफ के उस पल को याद करते हैं जब वह मौत के बेहद करीब थे। स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Karun Nair eye on Comeback: जिंदगी और मौत के बीच हर कोई फासला चाहता है, लेकिन मौत कब और कैसे आनी है, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं होता है। ये जीवन का सत्य ही है कि जन्म लेने के साथ ही हर इंसान की मौत भी तय हो जाती है, लेकिन ऐसे कई करिश्मे हमे देखने को मिलते रहते हैं, जब मौत को टक से छूकर इंसान वापस लौट जाता है। बहुत सारे क्रिकेटर्स के साथ देखा गया है, जिसमें से एक नाम भारतीय क्रिकेटर करुण नायर (Karun Nair India Comeback) का भी हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक नहीं, बल्कि दो बार मौत का सामना किया है। हैरानी वाली बात ये रही कि मौत के डर की वजह से वह क्रिकेट के बेहद करीब आए और एक दम फलक पर छा गए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक ज्यादातर देशों ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है। बीसीसीआई ने टीम के एलान के लिए आईसीसी से मोहलत मांगी थी। खबरों की मानें तो 19 जनवरी तक भारतीय टीम का एलान हो सकता है। इस बीच सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने अपनी टीम चुनी है। स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक 6 देश अपने स्क्वॉड का एलान कर चुके हैं। बीसीसीआई ने टीम के एलान के लिए आईसीसी से कुछ मोहलत मांगी थी। ऐसे में संभावना है कि बीसीसीआई 19 जनवरी तक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम चुन सकता है। इस बीच इरफान पठान और सुनील गावस्कर ने अपनी टूर्नामेंट के लिए टीम चुनी है। इस टीम में हेड कोच गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को जगह नहीं दी गई है। टीम में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल को भी नजर अंदाज किया गया है।
Rohit Sharma Virat Kohli बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। रोहित ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। उनके अलावा विराट कोहली का बल्ला भी बस एक मैच में चला था। विराट ने 5 मैच की 9 पारियों में 190 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 1 शतक भी लगाया था। स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य को लेकर फैसला खुद कर सकते हैं। कोहली के बल्ले से निकले थे 190 रन आस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नौ पारियों में एक शतक के साथ 190 रन ही बना सके और बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े यहां और खराब रहे और वह तीन मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन ही बना सके। वह खराब फार्म के कारण पांचवें टेस्ट मैच से बाहर थे। भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इस वर्ष जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में 'सुपटस्टार' संस्कृति को पीछे छोड़ने की बात उठ रही है।