OnePlus दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। OnePlus Open 2 को कंपनी अगले कुछ महीनों में लेकर आ सकती है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन में एआई फीचर्स भी दिए जाएंगे। टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oneplus दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इसे आने वाले कुछ महीनों में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी वीवो का Vivo X Fold 3 Pro भारत का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। अगर वनप्लस इस फोल्डेबल फोन को लेकर आ रहा है, तो उसका मुकाबला वीवो से होगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसी के बारे में हम यहां बताने वाले हैं। OnePlus Open 2 एक्सपेक्टेड स्पेक्स वनप्लस और ओप्पो के सीईओ Pete Lau ने पेंसिल के सामने ओप्पो फाइंड एन5 की तस्वीर शेयर की है। उनका कहना है कि यह डिवाइस पेंसिल से भी स्लिम होगा। कहा गया है कि फोल्ड होने पर इसका साइज 10mm होगा और बिना फोल्ड हुए महज 4mm होगा। अगर जानकारी सही होती है तो यह मार्केट में पहले से मौजूद Honor Magic V3 और Vivo X Fold 3 Pro जैसे फोन को टक्कर देगा।