राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं। कांग्रेस की निगाह में सभी समान हैं और मोहब्बत की राजनीति ही नफरत को खत्म करेगी। उन्होंने अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों की आलोचना करते हुए कहा कि हमें आम लोगों की भागीदारी वाला देश चाहिए न कि अमीरों का देश। राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार शाम को सीलमपुर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। राहुल गांधी ठिठुरन भरी ठंड के बीच आधी बाजू की टीशर्ट पहनर पहुंचे। जनसभा में पहुंचते ही राहुल गांधी ने पूछा, कैसे हैं आप लोग? मूड अच्छा है आपका? देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संविधान कहता है कि हर हिंदुस्तानी की रक्षा करनी चाहिए। भाजपा के दो लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को डराते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस के लोग रोज उन पर आक्रमण करते हैं। कांग्रेस की निगाह में सभी समान हैं। मोहब्बत की राजनीति, नफरत को खत्म करेगी। किसी भी धर्म और जाति के लोगों की राहुल गांधी हमेशा रक्षा करते मिलेगा।